पुलिस की बड़ी कारवाई, पेट्रोल चोर समूह रंगेहात गिरफ्तार
अकोला(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): वैगन से पेट्रोल चुराकर बेचने वाले एक समूह को रंगेहात धर दबोचने में उरळ पुलिस ने सफलता पाई है।बिते कई दिनों से गयगाव एवं अन्य परिसरों में लाखो लिटर पेट्रोल चोरी कर तेल की खुद्रा एवं थोक के रूप में कालाबाजारी के बाजार आम होने की चर्चाए नागरिकों में आम थी साथ ही ओस सन्दर्भ में पुलिस को शिकायत भी प्रप्त हुई थी जिसके मुद्देनजर ग्राम उरड़ पुलिस थाने के थानेदार सतीश पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी इस संदर्भ में आरोपियों को धर दबोचने बारीकी से जांच कररहे थे इसी बिच बालापूर के तहसील के पारस रेलवेस्टेशन पर खड़ी रेल्वे वॅगन से पेट्रोलकी चोरी करने वालो के साथ तेल तस्करो को भी पुलिस ने रंगेहात गिरफ़्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से पेट्रोल से भरे हुए 16 कॅन एवं दो वाहनो समवेत साडेचार लाख रुपय का मुद्देमाल ज़ब्त किया गया।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पारस रेल्वेस्टेशन पर रुकने वाली रेल्वेव्हॅगन के नटबोल्ट ढिले कर व सील तोडू कर उसमे प्लास्टिक पाईप की सहायता से वे चोरी करते थे।
बुधवार की रात करीब ढाई बजे उरळ पुलिस के गश्ती दल की नजर पड़ते ही दल ने छापा मार करवाई की जिसमे तेल समवेत 4 लाख 43 हजार 700 रुपये का मद्देमाल ज़ब्त किया तथा 6 आरोपीयो के खिलाफ भादवी की धारा 379 सहकलम 3,7 एक्ट के अनुसार अपराध दर्ज किया है। जिसमे साहेबखान, सुधाकर भीकाजी,अक्षय प्रकाश आगरकर, रूपेश रमेश भाकरे,गणेश भाकरे,शिवहरी भाकरे का समावेेेश है छापा मार करवाई में3 से 4
आरोपी फरार होने की जानकारी है जिनकी उरळ पुलिस ने जांच आरम्भ करदी है।