अकोला( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):इस समय पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल शहर के कोतवाली थाने का पदभार सम्भाले हुए है,साथ ही शहर यातायात नियंत्रण विभाग का प्रभार भि उन्ही को सौंपा गया है। विलास पाटिल द्वारा यातायात विभाग की डोर निसंभालने के बाद विगत वर्ष के मुकाबले मे इस वर्ष दुर्घटनाओ मे करीब 4 प्रतिशत कमी आई है। बीते साल की बात करे तो 1 जनवरी 17 से 31 नोव्हेंबर 2017 तक करीब 976 मामले दर्ज थे जिस्मे 974 घटनाओ की सफलता पूर्वक जांच हुई है।किंतु कोतवली थाने का पदभार संभालते ही शहर की यातायात व्यव्स्था चर्मरागई है।सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर यातायात विभाग के ही कुछ कर्मचारी पुलिस निरीक्षक को अन्धेरे मे रख कर अपनी जेब भराई मे लगे हुए है,साथ ही अपने निर्धारित स्थान से अन्य स्थानों पर कार्रवाई करते देखे जसक्ते है एवं समय पाकर अपनी ड्यूटी छोड गप शप मे घंटो बर्बाद करते नजर आते है।
ताजा मामला पोले के दिन का है,पर्व के चलते शहर मे काफी भीड़ लगी रही,साथ ही बडे पैमाने मे गाड़ियों का आवागमन रहा इसी बिच बस स्थानक परिसर मे कार्यरत महिला कर्मचारी अपनी गपशप मे नजर आई।मानो बस स्थानक परिसर मे होने वाली यातायात बाधित की समस्या से उन्हे कोई लेनदेन ही न हो।प्रश्न यह है की जब यातायात विभाग मे कर्मचारियो की कमी है तो फिर शहर मे जगह-जगह कर्मचारियो का जमावड़ा कैसे?