पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). पिंपरी चिंचवड में वाहनों की तोडफोड, आगजनी अब कोई नई बात रही. ताजा मामला शहर के जुनी सांगवी इलाके का है, जहां गत रात शराब के नशे में कुछ शरारती तत्वों ने एंबुलेंस समेत 24 वाहनों की तोडफोड करके भारी नुकसान पहुंचाया. इस मामले में सांगवी पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने शराब के नशे में तोड़फोड़ की इस वारदात को अंजाम देने की बात कही है. हालांकि सांगवी पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है.
सांगवी पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए आरोपियों ने गत रात शराब के नशे में चूर हिकर लोहे के रॉड से बाहर रोड पर पार्किंग में खडे वाहनों में तोडफोड मचाई और दहशत का माहौल निर्माण करके शांति भंग की. वाहनों को भारी क्षति पहुंचाई और लाखों रुपये का नुकसान किया. जुनी सांगवी के बुद्ध हौसिंग सोसायटी, प्रियदर्शनी नगर, ममता नगर, संगम नगर, ढोरे नगर तक करीबन दो किमी तक परिसर में उन्होंने तोडफोड की इस घटना को अंजाम दिया.
ज्ञातव्य है कि पिंपरी चिंचवड़ शहर में पिछले कुछ दिनों से तोडफोड की घटनाएं शहर में बंद थी अब फिर शुरु हो गई है. सांगवी परिसर में हुई तोडफोड की घटना से यह साफ हो गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को कब्जे में लेकर तोड़फोड़ का कारण की जांच पडताल शुरू कर दी है. बहरहाल इस घटना से जुनी सांगवी इलाके के रहवासियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. लॉकडाउन के चलते पहले से ही लोगों की आर्थिक हालत खराब है अब इतने बडे नुकसान की पूर्ति कौन करेगा? यह सवाल उठाया जा रहा है.