पिंपरी/पुणे (तेज समाचार डेस्क). बाल विवाह पर प्रतिबंध होने के बावजूद पिंपरी-चिंचवड़ जैसे प्रगतिशील शहर में एक शराबी पिता द्वारा अपनी बहन के साथ मिलकर नाबालिग लड़की की जबरन शादी करवाने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले की रिपोर्ट लड़की की 24 वर्षीय मौसी ने हड़पसर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस ने उसके पिता, बुआ, पंडित और सांगली के एक व्यक्ति पर केस दर्ज कराया है.
– इन पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने जिन आरोपियों पर केस दर्ज किया है उनके नाम राजू गुलाब सरोदे, अंजना गुलाब सरोदे (निवासी- सोमाटणे, तहसील-मावल), सुनीता (निवासी-हड़पसर), जीवन पाटिल, पंडित और सागर गायकवाड़ (निवासी- लाडेगांव, तहसील -मावल, जिला-सांगली) है. इन पर बाल विवाह प्रतिबंध कानून की धारा 9,10,11 के तहत केस दर्ज किया गया है.
– बुआ के साथ मिल कर उम्रदराज व्यक्ति से कर दी शादी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय लड़की अपने परिवार के साथ तलेगांव परिसर में रहती थी. उसके पिता को शराब की लत है और वह मजदूरी का काम करता था. लड़की की बुआ हड़पसर परिसर में रहती है. लड़की के पिता और उसकी बुआ ने मिलकर सांगली में एक उम्रदराज व्यक्ति से उसकी शादी करवा दी. इसके कई दिनों बाद उसकी मौसी को इस बात की पता चली तो उसने पूरी जानकारी निकाली. इसमें पता चला कि उसकी शादी सबसे छिपाकर तरीके से करवा दी गई थी. इसके बाद उसकी मौसी ने तलेगांव पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
– हड़पसर पुलिस को सौंपा मामला
तलेगांव पुलिस ने प्राथमिक जांच कर केस को हड़पसर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है. लड़की के रिश्तेदार हड़पसर में रहते हैं. इससे इसकी शादी हड़पसर में ही होने की आशंका है इसलिए तलेगांव पुलिस ने यह केस हड़पसर पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी के सांगली में होने की जानकारी पुलिस को मिली है. इसके बाद हड़पसर पुलिस ने एक टीम आरोपी की तलाश में वहां भेजी है.