मुम्बई (तेज समाचार डेस्क). शुक्रवार की रात मुंबई से कोल्हापुर के रवाना हुई महालक्ष्मी एक्सप्रेस शनिवार तक सुबह तक बदलापुर तक ही पहुंच पाई थी कि नदी में आई बाढ़ के कारण उसे रुकना पड़ा. सुबह जब ट्रेन के यात्रियों की नींद खुली, तो ट्रेन बदलापुर के पास ही रुकी हुई थी और चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी था. अलसुबह ही यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन शनिवार की शाम तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और शाम को पूरी तरह से सभी यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया. हालांकि ट्रेन अभी भी वहीं खड़ी हुई है.
ज्ञात हो कि गुरुवार से शुरू हुई बारिश ने एक बार फिर मुंबई की रफ्तार को रोक लिया है. मुम्बई और निकटवर्ती इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए और रेल और विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. हालांकि हालात नियंत्रण में होने के कारण महालक्ष्मी एक्सप्रेस को मुंबई से कोल्हापुर के लिए रवाना किया गया था, लेकिन भारी बारिश के कारण रेल पटरियों के पानी में डूबने से ‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस’ यात्रियों के साथ ठाणे जिले में बदलापुर के पास फंस गई. रेलवे अधिकारियों ने विभिन्न राहत एजेंसियों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. महाराष्ट्र सरकार ने रक्षा अधिकारियों से ‘17412 महालक्ष्मी एक्सप्रेस’ में फंसे यात्रियों को हवाई मार्ग से निकालने का इंतजाम करने की अपील की.
यह भी पढ़े : सोचो, 40 लाख टैंकर यानी 1350 करोड़ लीटर पानी हम रोज बर्बाद कर रहे हैं
एनडीआरएफ के प्रवक्ता सचिदानन्द गावड़े ने कहा कि फंसे हुए सभी 1050 यात्रियों को बचाया गया है. उन्हें मौके से 1.5 किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. फंसे यात्रियों के लिए खाद्य पदार्थ, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं का प्रबंध किया गया है.
– 9 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित बचाया गया
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि वहां से निकाले गए यात्रियों में नौ गर्भवती महिलाएं हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि एनडीआरएफ ने नौ गर्भवती महिलाओं समेत सभी को सुरक्षित निकाल लिया है. आपात स्थिति के लिये प्रसूति रोग विशेषज्ञ समेत 37 चिकित्सकों को एंबुलेंस के साथ तैनात किया गया है. सह्याद्री मंगल कार्यालय में खाने-पीने जैसे जरूरी इंतजाम किये गए हैं. आगे जाने के लिये 14 बस और तीन टैंपो की व्यवस्था की गई है. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से बात कर उन्हें बचाव कार्य में हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. महाराष्ट्र सरकार की आपदा प्रबंधन इकाई के निदेशक अभय यावलकर ने एनडीआरएफ की वायु कमान, वायु सेना और नौसेना को पत्र लिख यात्रियों को हवाई मार्ग से बाहर निकालने सहित अन्य आवश्यक अभियान में मदद करने की अपील की है.
– उल्हास नदी में बाढ़
एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन शुक्रवार रात मुंबई से कोल्हापुर के लिये रवाना हुई थी लेकिन चमटोली से आगे नहीं बढ़ सकी जहां वह शनिवार अलसुबह से ही फंसी थी. इस बीच, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर (ठाणे) शिवाजी पाटिल ने बताया कि बारिश के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि उल्हास नदी में पानी बढ़ने के कारण महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन चमटोली में फंस गई.