पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप और उसकी श्रृंखला को तोड़ने के लिहाज से 13 जुलाई से पिंपरी चिंचवड़ शहरों समेत जिले के कई हिस्सों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. हालांकि इसमें पांच दिनों तक के लिए लागू कड़े नियमों में सहूलियत देने का फैसला किया गया था. इसके अनुसार शनिवार को पांच दिन के कड़े लॉकडाउन के बाद रविवार से कड़े नियमों में शिथिलता लायी गयी गया. नागरिकों की सुविधा के लिए दोनों मनपा प्रशासन ने रविवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने को मंजूरी दी है. हालांकि सोमवार से इसकी समयसारिणी बदल जाएगी और दुकानें सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी.
– पेट्रोल पंप शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे
यहां पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने पिंपरी चिंचवड़ शहर के लिए अलग आदेश जारी किया है. यहां भी संभावित भीड़ टालने के लिए अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों के साथ ही सब्जी, फल, मांस- मछली आदि दुकानें रविवार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खुली रखी जा सकेंगी, सोमवार से यह समय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. पेट्रोल और सीएनजी पंप सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. हालांकि केवल सरकारी, मनपा और अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा एचआर द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र और पत्र रखनेवाले कंपनियों के कर्मचारियों को ही ईंधन मिल सकेगा. आईटी उद्योग 15 फीसदी मनुष्यबल की क्षमता के साथ ही कंपनी शुरू रख सकेंगे. उन्हें भी अपना पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा.