सड़क दुर्घटना में अमलनेर के एक युवक की मौत दूसरा घायल
अमलनेर /धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि): रविवार देर शाम शिंदखेड़ा तहसील के विकरण के पास सडक दुर्घटना में अमलनेर के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.घयाल अवस्था में दो करीब दो घँटे तक सहायता के लिए पुकारते रहे .
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलगांव जिले की अमलनेर शहर के निवासी रमीज फारूक शेख और उसका मित्र समाधान बाइक से मेडिकल स्टोर की दवाई का ऑर्डर लेने गए थे. अमलनेर लौटते समय दोडाईचा से कुछ ही दूरी स्थित विकरण गाव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को रौंद दिया रमीज के जिस्म पर से पहिया गुजरने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई बाइक पर सवार समाधान बुरी तरह से घयाल अवस्था में धुलिया ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया है.