Amarnath Yatra: आतंकी खतरे के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा
नई दिल्ली(तेज समाचार डेस्क): पाकिस्तान आर्मी समर्थित आतंकी अमरनाथ यात्रा के दौरान हमले की साजिश कर रहे हैं। खुफिया रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि हुई है। सेना ने शुक्रवार को बताया कि अमरनाथ तीर्थयात्रा के मार्ग पर एक बारुदी सुरंग और एस स्नाइपर राइफल बरामद की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police ), सीआरपीएफ (CRPF) और सेना (Army) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा खुलासा किया है। इसमें उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर बड़े हमले की साजिश को उन्होंने नाकाम कर दिया।
यह भी पड़े : इतिहास के पन्नो से – वे पन्द्रह दिन…. 1 August, 1947
इतिहास के पन्नो से – वे पन्द्रह दिन : 2 August 1947
सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने शुक्रवार को बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर स्नाइपर से हमले की कोशिश की गई, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे पूरी तरह विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना लगातार कश्मीर में शांति भंग करने का प्रयास करती है। कई बार सर्च ऑपरेशन के दौरान बारूदी सुरंगों का भी पता चला लेकिन उनके सभी प्रयास विफल कर दिए गए। सेना के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में घाटी मेंं स्थिति सुधरी है और आतंकियों की संख्या में भी कमी आई है।चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा के रूट पर आतंकियों के एक ठिकाने से सर्च ऑपरेशन के दौराप एक अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद की है।
लेफ्टिनेंट जरनल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि मेरी सभी माताओं बहनों से गुजारिश है। ध्यान दें कि अगर आपका बच्चा 500 रुपए लेकर पत्थर फेंकता है तो वह कल का आतंकी है। पकड़े या मारे गए आतंकियों में से 83 प्रतिशत ऐसे ही पाए गए। उन्होंने कहा कि अमरनाथ के रास्ते में दूरबीन के साथ स्नाइपर राइफल भी बरामद की गई।