(तेज समाचार Desk):अमेजन एक बार फिर विवादों में है. आरोप है कि amazon.ca(कनाडा) वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा बेचा जा रहा है. इसमें भारत के कुछ हिस्सों को पाकिस्तान और चीन का अंश दिखाया गया है. बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस बारे में ट्वीट कर कंपनी की आलोचना की है.वेबसाइट पर अवेलेबल वॉल डेकोरेशन स्टिकर में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है. यह नए रजिस्टर्ड सेलर DIYthinker द्वारा 25.35 कैनेडियन डॉलर (1188 रुपए) में बेचा जा रहा है.