पुणे (तेज समाचार डेस्क). बुर्का पहनी एक महिला डॉक्टर संग कथित तौर पर दर्व्यवहार और मारपीट करने पर 43 वर्षीय एक अमेरिकी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच में सामने आया है कि अमेरिकी महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार, कैंट इलाके में स्थित क्लोवर सेंटर बाजार में खरीदारी के दौरान दोनों महिलाओं के बीच बहस हुई और इसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई. शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि आरोपी ने उनसे पूछा कि क्या वह मुस्लिम है? इस पर पीड़ित ने जब हां में जवाब दिया तो अमेरिकी महिला ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
यह भी पढ़े : गुरदासपुर हादसा : मृतकों की संख्या 22 पहुंची, 30 से ज्यादा घायल
– अमेरिकी दूतावास को किया सूचित
पुणे पुलिस की ओर से बताया गया है कि उन्होंने इस घटना के बारे में अमेरिकी दूतावास को सूचित कर दिया है. जांच में सामने आया है कि महिला पर पहले भी मारपीट के आरोप लगे हैं. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने) और 504 (शांति भंग करने) में गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े : हाफिज सईद, मसूद अज़हर, दाऊद इब्राहिम और जकी उर रहमान आतंकवादी घोषित
– पुलिस वालों से भी बदसलूकी
पुलिस के मुताबिक, महिला ने हिरासत में लेने के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की. यही नहीं अमेरिकी दूतावास में बातचीत के वक्त भी वह अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही थी. गैर संज्ञेय अपराध में पुलिस आरोपी को सीधे गिरफ्तार नहीं कर सकती. इसमें पहले अदालत से मंजूरी लेकर वारंट जारी होता है इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है.