इंदौर (तेज समाचार डेस्क). अमेरिका में रहने वाली एक डॉक्टर युवती ने इंदौर के बिल्डर युवक से शादी के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. पीड़ित युवक ने पुलिस में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है.
– शादी डॉट कॉम पर हुई मुलाकात
पीड़ित बिल्डर महेश ने बताया कि वे शादी के लिए लड़की तलाश कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने शादी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल तैयार किया था. इस प्रोफाइल के माध्यम से अमेरिका में रहने वाली ऊषा सिंह नामक युवती से संपर्क हुआ. युवती ने खुद को डॉक्टर बताया और अमेरिका में रहकर प्रैक्टिस करने की बात कही थी. युवक और युवती दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक दूसरे को दिए और बात करने लगे. युवती ने महेश से कहा कि वह उससे मिलने भारत आने वाली है.
कुछ दिनों पहले महेश के पास युवती का फोन आया कि वह अमेरिका से दिल्ली आ गई है लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे कस्टम के अधिकारियों ने रोक लिया है. युवती ने महेश को बताया कि वह अपने साथ 86 हजार अमेरिकी डॉलर लाई है. यह डॉलर उसे भारत में रहने वाले किसी भारतीय व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांस्फर करना होंगे. ऊषा सिंह ने महेश से कहा कि वह उसके खाते में अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर कर रही है, इसके लिए महेश के बैंक खाते की जानकारी के साथ ही अन्य दस्तावेज युवती ने ले लिए.
कुछ समय बाद दिल्ली से एक युवक का कॉल महेश के पास आया, उसने खुद को एयरपोर्ट का अधिकारी बताते हुए कहा कि अमेरिकी डॉलर को भारतीय करेंसी में बदलने के लिए कुछ पैसे चुकाने होंगे. महेश से अलग-अलग समय पर लगभग 6 लाख रुपए आरोपियों द्वारा ले लिए गए. बाद में युवती ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. महेश को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो बुधवार को पुलिस से मामले की शिकायत की गई.