नई दिल्ली ( तेज समाचार डेस्क ) – राजस्थान में विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज़ चुका है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज मंगलवार को जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. शाह मंदिर में पूजा अर्चना से लेकर किसानों और बुद्धजीवियों के साथ बैठक भी करेंगे. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली करते हुए अपना चुनावी अभियान प्रारंभ कर दिया है.
वहीं, कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत भी एक रैली को संबोधित करेंगे.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि 11 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आएंगे. वे सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे. वहां पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर हैं. उनका ये दौरा काफी व्यस्त है. शाह दिल्ली से चार्टर विमान से साढ़े दस बजे अमित शाह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. चतुर्वेदी ने बताया कि अमित शाह एयरपोर्ट से वाहन रैली द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ रवाना होकर मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद सुबह 11 बजे आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान में आयोजित ‘शक्ति केन्द्र सम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित ‘शहरी जन-प्रतिनिधि सम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपराह्न 3 बजे आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान में ‘प्रदेश सहकारिता जनप्रतिनिधि सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 5 बजे बिडला ऑडिटोरियम में ‘प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.