गांधीनगर (तेज समाचार डेस्क). गुजरात के गांधीनगर में पं. दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गृह मंत्री अमित शाह को 21वीं सदी का लौह पुरुष बताया है. कार्यक्रम के दौरान अंबानी ने कहा कि अमित भाई, आप सच्चे कर्मयोगी हैं. आपकी ऊर्जा का स्तर देखकर हैरानी होती है.
यह भी पढ़े :
इंदौर से मुंबई जाने वाले बस से हजारों का गांजा 1 गिरफ्तार बस जब्त
सरकार मीडिया की आजादी के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैः जावड़ेकर
– सरदार पटेल से की अमित शाह की तुलना
अंबानी ने धारा 370 और 35ए हटाने या किसी अन्य फैसले का जिक्र तो नहीं किया लेकिन, देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल से शाह की तुलना की. पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है. वे भी अभिन्न भारत का सपना देखते थे. मुकेश अंबानी ने शाह के लिए कहा कि पहले गुजरात और अब भारत को आप जैसा प्रेरणादायक नेता मिला. आपने हमारे राज्य और देश के लिए जो किया उसके लिए दिल से आपका शुक्रिया अदा करते हैं. अंबानी ने गुजरात के प्रति लगाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यहां आकर ज्यादा गौरवान्वित महसूस करता हूं. गुजरात की उपलब्धियां और संस्थान देश के लिए मानक बन चुके हैं.