नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां शुरू होने लगी है। इधर भाजपा के केंद्रीय नेताओं की गतिविधियां भी लगातार बढ़ने लगी है। चुनाव का माहौल बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के शीर्ष स्तर के नेता और केंद्रीय मंत्री दुर्गा पूजा के पहले से ही बंगाल में जुट गए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 और 6 नवंबर को दो दिन की यात्रा पर बंगाल आने वाले हैं। दरअसल, चुनाव से पहले पार्टी के संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने अमित शाह बंगाल जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की यात्रा रद्द हो गयी है। नड्डा 6 नवंबर को बंगाल आने वाले थे, लेकिन अब अमित शाह 5 नवंबर से दो दिन की बंगाल यात्रा पर रहेंगे।पश्चिम बंगाल भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने कहा जेपी नड्डा जी की यात्रा फिलहाल रद्द हो गयी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह पांच नवंबर को मेदिनीपुर जिले का दौरा करने वाले हैं और अगले दिन वह राज्य के पार्टी नेताओं से मिलेंगे।
हालांकि इस कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। सूत्रों यह भी बताते हैं कि अमित शाह अपनी इस यात्रा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष जैसे वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बूथ और जिला स्तर के नेताओं से बातचीत करेंगे। हालांकि इस साल की शुरुआत में अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित भी किया था। यह लॉकडाउन के बाद उनकी पहली यात्रा होगी। बता दें कि अमित शाह इससे पहले एक मार्च को पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं।गौरतलब हो कि भाजपा नेता राज्य में कानून-व्यवस्था सही नहीं होने का हवाला देते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी कर रहे हैं। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नयी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के मामलों को लेकर विस्तार से चर्चा की।