फिल्म ‘झुंड’ के निर्माताओं को कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं मुख्य भूमिका
मुंबई (तेज़ समाचार डेस्क ): फिल्मकार नंदी चिन्नी कुमार ने फिल्म ‘झुंड’ के निर्माताओं को कॉपीराइट उल्लंघन मामले में कानूनी नोटिस भेजा है। फिल्मकार का दावा है कि उन्होंने साल 2017 में एक स्लम सॉकर खिलाड़ी अखिलेश पॉल के जीवन पर फिल्म बनाने का अधिकार खरीदा था। फिल्मकार का दावा है कि उन्होंने 11 जून 2018 को इसकी कहानी और स्क्रीप्ट का पंजीकरण तेलांगना सिनेमा राइटर एसोसिएशन में कराया था। फिल्मकार ने बताया कि भेजे गए नोटिस का जवाब सिर्फ टी-सीरीज ने दिया है, लेकिन वह भी अस्पष्ट है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
‘झुंड’ मराठी निर्देशक नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म होगी। नागराज मंजुले ने सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ का निर्देशन किया था। फिल्म ‘झुंड’ में अमिताभ टीचर की भूमिका में है। ‘झुंड’ नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर के जीवन पर आधारित फिल्म है। उन्होंने 2001 में स्लम सॉकर्स नामक एक एनजीओ की स्थापना की थी। इस एनजीओ का उद्देश्य स्लम्स के बच्चों को ट्रेनिंग देकर उन्हें फुलबाल खेलने के लिए प्रेरित करना है। भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले ‘झुंड’ का निर्माण सविता राज हीरेमठ, मंजुले और तांडव फिल्म एंटरटेंमेंट लिमिटेड कर रही है।