ताजपुरी पानी शुद्धीकरण योजना का लोकार्पण ज़िला परिषद अध्यक्ष रंधे किया
धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). जिला परिषद अध्यक्ष डॉ तुषार रंधे ने शिरपुर तालुका के ताजपुरी में जिला योजना समिति की अभिनव योजना के तहत जल शुद्धि उपकरण का उद्घाटन किया। प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक काशीराम पावरा,शिरपूर पंचायत समिती सभापती सत्तारसिंग पावरा,उपसभापती धनश्री बोरसे , जि.प.सदस्या भैरवी शिरसाठ,पं.स.सदस्य विजय खैरनार,उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक काशीराम पावरा के शुभ हस्ते नियोजित पानी की टँकी का भूमिपूजन भी किया.
ज़िला परिषद अध्यक्ष डॉक्टर तुषार रंधे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री अमरीश भाई पटेल के निर्देशन में पूरे ज़िले में विकास कार्यों की गंगा बहाई जाएंगी.ताजपुरी जैसे छोटे से स्थान पर दूषित और क्षार युक्त पानी पीने पर ग्रामीण विवश थे. जो कई गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा था. ग्रामीणों की मांग पर हमने शुद्ध जल हेतु जल शुद्धिकरण यंत्र को स्थापित किया है.
जीपी अध्यक्ष तुषार रंधे को ताजपुरी के ग्रामीणों ने गांव दरवाजे निर्माण करने की मांग का ज्ञापन सौंपा है जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि निकट भविष्य में कागजी पूर्ति पूरी कर इसे जल्दी निर्माण कराया जाएगा ताकि गांव का वैभव बड़े इस तरह का अश्वासन जिप अध्यक्ष तुषार ऱंधे ने दिया है.
विधायक काशीराम पावरा ने कहा कि उन्होंने सड़कों, पानी और अन्य विकास कार्यों के लिए अधिकतम धन लाने की कोशिश की है। आने वाले दिनों में और विकास कार्य प्रस्तावित हैं.तहसील को विकसित करने एकजुटता से कार्य करंगे.गांव की सार्वजनिक संपत्ति की देखभाल करना सभी का कर्तव्य है. इस तरह का मार्गदर्शन उन्होंने किया.
कार्यक्रम की प्रस्तावना में ताजपुरी के सरपंच हेमंत सनेर ने कहा कि सरपंच बनते ही मैंने ताजपुरी में जल शुद्धीकरण यंत्र भाजपा के तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे के प्रयासों से मंजूर कर दिया हैं.उनके निर्देशन में इस तरह के विकास कार्य होते रहंगे.इस दौरान मांजरोद सरपंच भुलेश्वर पाटील,जैतपुरच सरपंच भोजेसिंग राजपुत,अहिल्यापुर सरपंच संग्रामसिंग राजपुत,अजंद्या सरपंच राजेंद्र पाटील,खर्दे सरपंच सुनिल पाटील,पूर्व पोलिस पाटील विश्वास पाटील,राजधर पाटील,भास्कर पाटील,हिंमतराव ठाकरे,केशव सोनवणे,शेखर माली व परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.