नई दिल्ली(तेज़ समाचार डेस्क ):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए 100 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचे पर जोर देते हुए कहा कि वंदे भारत के बाद अब लोग बेहतर सड़कें चाहते हैं।
यह भी पड़े:
तीनों सेनाओं का सेनापति होगा ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’: PM मोदी
जनता गर्व के साथ कह सकती है ‘एक राष्ट्र एक संविधान’: PM मोदी
आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए 100 लाख करोड़ रुपए की घोषणा
हर घर को पीने का पानी सुनिश्चित करेगा जल जीवन मिशन : PM मोदी
भ्रष्टाचार की बीमारी को दूर करने की जरूरत
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आजादी के 75 साल मनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में बदलाव होना जरूरी है और ये भ्रष्टाचार से मुक्त होनी चाहिए। हमारे इस मिशन में जो रुकावट बन रहे थे, हमने उनकी छुट्टी कर दी और कहा कि आपका रास्ता अलग है। देश में भाई-भतीजावाद एक दीमक की तरह है, इस बीमारी को भगाना जरूरी है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब जरूरत है कि धीरे-धीरे सरकारें लोगों के जीवन से बाहर निकले और लोग आजादी से अपने आप को आगे बढ़ा सकें। किसी पर भी सरकार का दबाव नहीं होना चाहिए, लेकिन मुसीबत के वक्त में सरकार हमेशा लोगों के साथ खड़े होना चाहिए।