नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). भारत के भगोड़े शराब कारोबारी और बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के संस्थापक विजय माल्या को कभी भी भारत प्रत्यर्पण किया जा सकता है। उसे भारत लाने संबंधी सभी कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स में सरकार के शीर्ष सूत्रों के अनुसार बताया गया कि उसको कभी भी लंदन से भारत भेजा जा सकता है. इससे पहले 14 मई को माल्या की प्रत्यपर्ण न करने की अपील को ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत ने ठुकरा दिया था.
– बुधवार की रात पहुंच सकता है माल्या का प्लेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि आने वाले दिनों में कभी भी माल्या को भारत वापस लाया जाएगा. हालांकि, प्रत्यर्पण की तारीख कि जानकारी नहीं दी गई है. चर्चा है कि माल्या का विमान बुधवार की रात को मुंबई के एयरपोर्ट पर लैंड कर सकता है. मीडिया की खबरों में इस बात की चर्चा है कि अगर वह रात में यहां पहुंचा, तो उसे कुछ के लिए सीबीआई के कार्यालय में रखा जाएगा. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा|
– प्रत्यर्पण की सभी औपचारिकताएं पूरी
विजय माल्या के प्रत्यर्पण की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं| किसी भी दिन उसे लंदन से भारत लाया जा सकता है. 4 साल पहले देश छोड़कर भागे माल्या पर 17 भारतीय बैंकों का कर्ज है. बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के फाउंडर माल्या पर 9000 करोड़ रुपये का कर्ज है. माल्या पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है. मई 2016 में वो व्यक्तिगत कारणों से भारत से भाग गया था. तब से वह ब्रिटेन में ही रह रहा है.