पुणे (तेज समाचार डेस्क). कहते है मां की ममता का कोई मोल नहीं होता. ममता का यही गुण इन्सानों के साथ-साथ जानवरों में भी दिखने की अजीब और दुर्लभ घटना जिले के शिरूर में हुई. भीषण भूख से बिलख रहे गाय के एक बछड़े को एक कुतिया ने अपना दूध पिलाकर जीवनदान दिया.
शिरूर शहर में रास्तों पर घूमने वाली एक गाय ने गलती से प्लास्टिक खा लिया. लेकिन प्लास्टिक खाने से गाय का स्वास्थ्य खराब हो गया और वह जान बचाने के लिए रंभाते हुए घूम रही थी. इस बीच गाय का भूख से बिलखता बछड़ा उसके पीछे-पीछे घूम रहा था. लेकिन गाय खुद अपनी समस्या में उलझी पड़ी थी, इसलिए वह उस बछड़े को दूध नहीं पिला रही थी. ऐसे में इस भूखे बछड़े को देखकर एक कुतिया में ममता जाग उठी. उसने भूख से परेशान इस बछड़े को अपना दूध पिलाया. कुतिया का दूध पीकर बछड़े के जान में जान आ गयी. कुतिया की इस ममताभरी उदारता को देखकर कुछ देर शिरूरवासी भी गदगद हो गये. बाद में शहर के कुछ जागरुक युवकों ने फौरन बीमार गाय का इलाज करवाते हुए उसे भी बचा लिया. कुतिया की ममता और युवाओं के साहस की चर्चा शिरूर शहर में दिनभर होती रही.