पुणे (तेज समाचार डेस्क). सेनाध्यक्ष, जनरल एम एम नरवणे ने ए आर डी ई, पुणे व भारत फोर्ज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए उनके द्वारा किए जा रहे अनुसंधान तथा विकास प्रयासों की जानकारी ली. भारत फोर्ज के दौरे के दौरान सेनाध्यक्ष को एरोस्पेस मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री, अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर, संरक्षण वाहन, छोटे हथियार एवं गोला-बारुद तथा चल रही विभिन्न रक्षा संबंधी परियोजनाओं के बारे में अपडेट किया गया. जनरल एम एम नरवणे के इस दौरे को सरकार की आत्म निर्भर बनाने संबंधी नीति के साथ तालमेल बिठाने की दिशा में आगे बढ़ाने की पहल के रुप में देखा जा रहा है.
ईनैनो टेक्नोलॉजी, अल, थर्मल इमेजिंग की जानकारी ली
सेनाध्यक्ष ने कल्याणी सेंटर ऑफ टेक्निकल एण्ड मैनुफैंक्चरिंग इनोवेशन का भी दौरा किया, जहां उन्हें 3 डी प्रिटिंग, स्वचालित जमीन वाहन, नैनो टेकनॉलॉजी, अल, थर्मल इमेजिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई.ए आर डी ई, रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (डी आर डी ओ) एक अत्यंत महत्वपूर्ण संस्थान है जो सशस्त्र बलों को विश्वस्तरीय आयुध प्रणालियों से लैस करने का कार्य कर रहा है. ए आर डी ई के दौरे दौरान, सेना प्रमुख को ए टी ए जी एस, पिनाका, 10 मीटर तह पुल, लेजर गाइडेड एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल प्रणाली और उनके द्वारा विकसित की जा रही नए प्रकार की युद्ध सामग्री और उपकरणों एवं गोला-बारुद के विभिन्न परीक्षणों पर नवीनतम पहल, अनुसंधान और प्रगति के बारे में जानकारी दी गई.