नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट ने अर्नब को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने अर्नब को सेशन कोर्ट जाने के लिए कहा था। हाई कोर्ट के इसी फैसले को अर्नब ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
पीठ ने एक बार फिर दोहराया कि याचिकाकर्ता सेशन कोर्ट (निचली अदालत) में अपनी याचिका दायर कर सकते हैं, जहां चार दिन में आवेदन पर फैसला लिया जा सकता है। गोस्वामी और दो अन्य पर 2018 में एक इंटीरियर डिजाइनर और उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।