– विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए
शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). श्री ब्राह्मण सभा शिरपुर की ओर से शिक्षा सत्र 2018-19 में ली गई विभिन्न परीक्षाओं के में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करनेवाले गुणवान विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. इस निमित्त आयोजित कार्यक्रम में करीब 92 विद्यार्थियों का तथा इस पूरे वर्ष में सामाजिक, सांस्कृतिक, क्रीडा व व्यवसाय आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करनेवाले समाज बंधुओं का विभिन्न पुरस्कारों से सम्मान किया गया.
शिरपुर के श्री पातालेश्वर मंगल कार्यालय में संपन्न हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष एड. सुहास वैद्य ने की. कार्यकम का शुभारंभ दीपप्रज्ज्वलन व सरस्वती पूजन से हुआ. इस समय सभा के कार्याध्यक्ष अजय धर्माधिकारी, उपाध्यक्ष अविनाश शुक्ल, महंत सतिषदासजी भोंगे सहित सह संचालक अभिजीत जोशी, किशोर कुलकर्णी, प्रशांत पाठक, विजय शुक्ल, सचिन शुक्ल, डॉ. नितीन वैद्य, राजु गानू, उत्तरा जोशी, सुनेत्रा दंडवते, स्वाति कुलकर्णी आदि उपस्थित थे.
– विद्यार्थियों का सम्मान
कार्यक्रम में कक्षा पहली से विभिन्न शाखाओं के पदवी व पदव्युत्तर वर्ग में विविध परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र व भेंट वस्तू देऊन सम्मानित किया गया.
– उत्कृष्ट कार्यकर्ता पुरस्कार
समाज कार्य में विशेष योगदान देनेवाले सचिन शुक्ल व सौ. सुनेत्रा दंडवते को इस वर्ष का उत्कृष्ट कार्यकर्ता व कार्यकर्ती पुरस्कार व मानपत्र देकर सम्मानित किया गया.
– समाजभूषण पुरस्कार
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार 25 वर्षों से करते हुए सेवानिवृत्त हुई आदर्श शिक्षिका व सामाजिक कार्यकर्ता सौ. सुजाता जोशी को उनके द्वारा समाज के लिए किए व आध्यात्मिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए इस वर्ष का समाजभूषण पुरस्कार प्रदान किया गया.
– जीवन गौरव पुरस्कार
परिवहन विभाग से सेवा निवृत्त हुए शरद प्रभाकर जोशी व सौ. शैलजा जोशी दंपति को उनके आदर्श व समाजाभिमुख जीवनशैली व सामाजिक कार्य के लिए जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया.
– मानसी स्वर्गे का सत्कार
अपने पिता को यकृत दान कर उन्हें जीवनदान देनेवाली सौ. मानसी स्वर्गे का उनके ससुराल परिवार सहित सत्कार किया गया.
उत्साह पूर्व वातावरण में संपन्न हुए इस कार्यक्रम की प्रस्तावना अविनाश शुक्ल ने तथा कार्यक्रम का संचालन प्रा. सुहास शुक्ल व मानस शुक्ल पे किया. इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिकों सहित युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित था. कार्यक्रम की सफलता के लिए सभा के संचालक, ब्रह्मशक्ति युवामंच के सदस्यों ने विशेष परिश्रम किया.