जलगांव (तेज समाचार डेस्क). ‘रबर डॉल’ के नाम से मशहूर योग खिलाड़ी श्रद्धा मुंधडा-लढ्ढा व उनकी विद्यार्थी श्रावणी पाचखेडे एशियन योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के लिए दक्षिण कोरिया रवाना हो गई है. दक्षिण कोरिया में 5 से 8 सितंबर के दरम्यान होनेवाली इस चैम्पियनशिप के लिए एशियाखंड के अनेक महिला और पुुरुष खिलाड़ी शिरकत करेंगे.
अनिवार्य योगा, रिदमिक योगा, आर्टिस्टिक सिंगल/ पेयर, प्रोफेशनल योगा, फ्री फ्लोर योगा जैसे विभिन्न गुटों में होनेवाली इस स्पर्धा के लिए पूरे भारत से 42 प्रतियोगित कोरिया जा रहे हैं.
गत वर्ष तिरूअनंतपुरम में जिमी जॉर्ज इनडोर में हुए 8वें योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के लिए श्रद्धा मुंधडा-लढ्ढा ने रजत पदक जीता था. इसके अलावा अर्जेन्टिना में हुई वर्ल्ड योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप-2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रद्धा ने स्वर्ण पदक जीता था.
आजतक श्रद्धा मुंधडा-लढ्ढा ने राष्ट्रीय व आंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अनेक स्वर्ण, रजत और कास्य पदक जीत कर भारत का नाम रौशन किया. वे एक उत्कृष्ट खिलाड़ी के साथ ही एक उत्कृष्ट योग प्रशिक्षक भी है.
श्रावणी पाचखेडे को भी उन्होंने विशेष रुचि लेकर योग का प्रशिक्षण दिया. श्रापणी ने भी पूरी मेहनत और लगन से योग कला आत्मसात की. आज वह अपने गुरु के साथ 9वें एशियन योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के लिए दक्षिण कोरिया रवाना हुई है.