• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी

Tez Samachar by Tez Samachar
August 16, 2018
in Featured, देश
0
अटल बिहारी वाजपेयी की हालत फिर बिगड़ी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एम्स पहुंचे

नई दिल्ली ( तेजसमाचार संवाददाता ) –पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के  दुखद निधन की आधिकारिक जानकारी जारी कर दी गई.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत लगातार दूसरे दिन भी बेहद नाजुक बने रहने के बाद आज आखिरकार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया है.

इससे पूर्व और डाक्टर उनके इलाज में पूरी ताकत के साथ जुटे हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने यह जानकारी दी. वहीं, देशभर से तमाम नेता पार्टी लाइन से हटकर पूर्व प्रधानमंत्री का कुशलक्षेम जानने के लिए एम्स पहुंचे.

अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले करीब 24 घंटे में दूसरी बार एम्स पहुंचे थे.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एम्स पहुंचे . पिछले करीब 24 घंटे में मोदी दूसरी बार एम्स गए हैं .

प्रधानमंत्री मोदी आज करीब 45 मिनट एम्स में रूके और डाक्टरों से वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. वे कल शाम को भी एम्स गए थे .

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी :वाजपेयी जी: हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है . डाक्टर पूरी ताकत लगा रहे हैं . कुछ ही देर में एम्स में की ओर से एक और बुलेटिन जारी किया जायेगा .

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी एम्स गये और पूर्व प्रधानमंत्री के कुशलक्षेम की जानकारी ली .

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह के एम्स पहुंचने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के 93 वर्षीय नेता के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं.

राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों की सरकारों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं.

एम्स की ओर से आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री की हालत वैसी ही बनी हुई है. उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.’’ आज एम्स पहुंचने वालों में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राधा मोहन सिंह और जगत प्रकाश नड्डा, विजय गोयल भी शामिल हैं. इनके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी एम्स पहुंचे.

1990 के दशक में वाजपेयी सरकार के दौरान उनका बखूबी साथ देने वाले लाल कृष्ण आडवाणी भी अस्पताल पहुंचे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह एम्स पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एम्स गए .

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित अन्य मुख्यमंत्रियों के भी दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में कोई आधिकारिक नयी जानकारी सामने नहीं आयी है. उन्हें गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, सीने में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.

ग्वालियर में जन्म-

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसम्बर 1924 को हुआ था. उनके पिता कृष्ण बिहारी बाजपेयी शिक्षक थे. उनकी माता कृष्णा थीं. वैसे मूलतौर पर उनका संबंध उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बटेश्वर गांव से है लेकिन पिता मध्य प्रदेश में शिक्षक थे. इसलिए उनका जन्म वहीं हुआ. हालांकि उनका लगाव उत्तर प्रदेश की राजनीतिक से सबसे अधिक रहा. लखनऊ से वो सांसद रहे थे.

प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने वाले पहले गैरकांग्रेसी-

प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने वाले गैरकांग्रेसी नेताओं में अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे पहले नेता थे जिन्होंने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया. श्री वाजपेयी तीन बार प्रधानमंत्री बने. पहली बार वह 16 मई 1996 को इस पद पर आसीन हुये लेकिन उनकी सरकार 13 दिन ही चल पायी थी. वह दूसरी बार 19 मार्च 1998 को प्रधानमंत्री बने लेकिन इस बार भी वह कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. उनकी सरकार 13 माह ही चल पायी. वर्ष 1999 में हुये चुनाव में वह एक बार फिर प्रधानमंत्री बने और उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनी जो अपना कार्यकाल पूरा करने में सफल रही.

                                                         

 

Tags: ## atal bihari vajpayee aiims# atal bihari vajpayee death news# atal bihari vajpayee died# atal bihari vajpayee latest news#atal bihariAtal bihari vajpayee
Previous Post

70 सालों में 300 पादरियों ने किया 1000 बच्चों का यौन शोषण

Next Post

अटल बिहारी के निधन पर राष्ट्रपति व प्रधानमन्त्री ने जताया शोक

Next Post
अटल बिहारी के निधन पर राष्ट्रपति व प्रधानमन्त्री ने जताया शोक

अटल बिहारी के निधन पर राष्ट्रपति व प्रधानमन्त्री ने जताया शोक

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.