पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). एटीएम सेंटरों में चोरी की सिलसिलेवार वारदातों को उजागर करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद बीते कुछ दिनों से ठंडी पड़ी एटीएम चोरी की वारदातें फिर शुरू हो गई है. ताजा मामला चिंचवड़ स्थित थरमैक्स चौक का है, जहां चोर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम सेंटर की पूरी मशीन ही उखाड़ ले गए. इसमें करीबन पौने छह लाख रुपए की नकदी थी.
– बोलेरो जीप में लाद कर ले गए
निगड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चिंचवड़ के थरमैक्स चौक में नवमी होटल के पास आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम सेंटर है. मंगलवार के तड़के दो बजे के करीब चार से पांच चोर बोलेरो पिकअप जीप से यहां आए. उन्होंने एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर उसे घसीटकर बाहर निकाला. मशीन हिलने से खतरे की सूचना देनेवाला सायरन बजने लगा. इसके बाद भी चोर एटीएम मशीन जीप में डालकर भाग निकले.
– सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे
इस बीच सायरन की आवाज सुनकर पड़ोस एक सुरक्षा कर्मचारी ने एक अन्य सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. इसके बाद निगड़ी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक चोर एटीएम मशीन के साथ रफूचक्कर हो गए. इस मशीन में पांच लाख 71 हजार रुपए की नकदी थी, ऐसा पता चला है. अन्य वारदातों की तरह इस वारदात में भी एटीएम सेंटर में सुरक्षा के प्रति लापरवाही सामने आई है. यहां सीसीटीवी यंत्रणा नादुरुस्त रहने की बात पता चली है. एटीएम चोरी की वारदातों को सुलझाने में वाकड पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच (डीबी) ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके चलते इस वारदात को सुलझाने में वाकड पुलिस की टीम भी निगड़ी पुलिस के साथ जुटी है.