औरंगाबाद (तेज समाचार डेस्क). कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर पुलिस ने सड़कों पर घूमनेवालों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरु की है. गुरुवार की सुबह शहर के जिलाधिकारी कार्यालय के निकट स्थित अण्णाभाउ साठे चौक से गुजरनेवाले सभी वाहनों की पुलिस जांच कर रही थी. जांच के दरमियान बुलेट पर सवार होकर आए युवकों से पूछताछ करने पर वे पुलिस कर्मचारियों के साथ उलझे.मामला हाथापाई पर पहुंचा. इसी हाथापाई के बीच एक युवक ने पुलिस कर्मचारी के हाथ से डंडा छिनकर दो पुलिस वालों को पिटा. पुलिस ने घटना के चंद मिनटों बाद ही पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक विधि संघर्ष लड़का शामिल है, जबकि दो आरोपी फरार है.
डीसीपी घाटमोडे पाटिल ने बताया कि शहर में गत चार दिन से कोरोना व सारी बीमारी ने बड़े पैमाने पर पांव पसारे है. यह दोनों बीमारियां सक्रमित होने से जिला व पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टिंग को अधिक तरजीह देकर लॉकडाउन पर सख्ती से अमलीजामा पहना रहा है. गुरुवार की सुबह बुलट क्र. एमएच 20 एफएफ 6464 पर सवार होकर तीन युवक साठे चौक से गुजर रहे थे. चौक में एक साईड डयूटी कर रहे पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. वे युवक बिना रुके वहां से चल पड़े. इसी दरमियान पुलिस कर्मचारी का एक डंडा युवक के चेहर पर लगा. चंद मिनटों बाद 24 वर्षिय आरोपी शेख शाहरुख शेख फारुक दूसरे साईड से आकर वहां डयूटी कर रहे पुलिस के साथ आकर उलझा. पुलिस ने नोंकझोंक में बूलेट पर सवार युवक को पिटा. इससे गुस्साएं उस युवक ने अपने पिता 52 वर्षिय शेख फारुक शेख कादर,भाई शेख साजीद शेख फारुक, शेख समीर शेख सलीम को घटनास्थल पर बुलाया.जिससे घटनास्थल पर दूबारा यातायात पुलिस व युवकों की बीच जमकर नोंकझोंक हुई. नोंकझोंक में गुस्साएं प्रमुख आरोपी शेख शाहरुख ने पुलिस के हाथ से डंडा छिनकर यातायात विभाग के दो पुलिस कर्मचारियों को जमकर पिटा. जिसमें वे घायल हुए.
इधर, घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिलते ही यातायात विभाग के एसीपी दिनेश कुमार कोल्हे, अपराध शाखा के पीआय अनिल गायकवाड, सिटी चौक थाना के पीआय संभाजी पवार, एपीआय मनोज बहुरे ने घटनास्थल का दौरा कर सारी जानकारी ली. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ सिटी चौक थाना में भादवी की धारा 353, 332, 333, 143, 149, 188 के तहत मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक विधि संघर्ष लड़का है. जिसे उसके माता-पिता के हवाले किया गया. आगे की जांच पीएसआय एमएम सैयद कर रहे है.