हैदराबाद (तेज समाचार डेस्क). अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही टीम इंडिया में उमेश यादव की जगह पक्की हो गई है. इस बारे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ओर से स्पष्ट संकेत दिए गए है. ज्ञात हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ उमेश यादव ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए एक पारी में 10 विकेट लिए थे, जिसकी बदौलत भारत ने वेस्ट इंडिज को पूरे 10 विकेट से हराया था. विराट ने कहा कि यह तेज गेंदबाज अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे में आखिरी-11 में शामिल होने का तगड़ा दावेदार है.
– 10 विकेट लेनेवाले भारत के तीसरे गेंदबाज
उमेश दूसरे टेस्ट में 133 रन देकर वेस्टइंडीज के 10 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में सफल रहे थे. वे ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 88 रन देकर छह और दूसरी पारी में 45 रन खर्च कर चार विकेट झटके थे. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
– असाधारण प्रदर्शन
कोहली ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह उनके करियर का असाधारण प्रदर्शन है. भविष्य में वे अपने इस प्रदर्शन में और सुधार कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट काफी मुश्किल हो सकते हैं, क्योंकि कूकाबूरा गेंद वहां परेशानी खड़ी कर सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे में आपको दिन भर सही लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करनी होगी, वह भी रफ्तार के साथ. हालांकि, मुझे लगता है कि उस हिसाब से उमेश ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए बिल्कुल सटीक है.’
कोहली ने कहा, ‘क्योंकि उनके पास रफ्तार है. उन्हें पूरे दिन गेंदबाजी करने में फिटनेस की कोई समस्या नहीं आएगी. अहम मौकों पर वे विकेट लेने में सक्षम हैं. इसके साथ ही गेंद को अच्छी बाउंस भी करा सकते हैं.’
उमेश, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को लेकर विराट ने कहा, ‘निश्चित रूप से, जब सभी चारों 140 की स्पीड से गेंदें फेंक रहे हों और विकेट निकाल रहे हों तो हर कप्तान उन्हें अपनी टीम में रखना चाहेगा.’
विराट ने कहा कि उमेश इसलिए अहम रहे, क्योंकि उन्होंने ऐसे समय उम्दा गेंदबाजी की, जब उन्हें शार्दुल का सहयोग नहीं मिला. शार्दुल डेब्यू टेस्ट में 10 गेंद फेंकने के बाद चोटिल हो गए थे. इसके बावजूद उमेश ने उमस भरी गर्मी में करीब 39 ओवर फेंके.

