धुलिया (तेज समाचार डेस्क). दिनरात मेहनत करके चंद रुपये कमाने वाले ऑटो चालक का ईमान तीस हजार रुपये देखकर भी नहीं डोला. एकविरा नगर, देवपूर नकाणे रोड से ऑटो में सवार हुई महिला नगर के पांच कंदील परिसर में एक फर्नीचर की दुकान के सामने जल्दी-जल्दी में उतर गई हाथ में रखी थैली ऑटो रिक्शा में भूल कर अपने काम से उतर कर चली गई. ऑटो रिक्शा चालक ने रुपये से भरी थैली और चार ग्राम सोने के आभूषण सिटी पुलिस स्टेशन पहुंच कर पुलिस के सुपुत्र कर दिया. पुलिस ने उस महिला को तलाशा और उसे बैग सौंप दिया. पंजाब निवासी व्यक्ति ने बैग पाकर ईमानदारी की सराहना करने के साथ ही ऑटो चालक मांगीलाल मानक सरक का सम्मान सिटी थाना प्रभारी अधिकारी राजकुमार उपासे ने किया है.
श्रीमती वंदना भाऊसाहेब देसले के अनुसार एकवीरा नगर से ऑटो रिक्शा से धुलिया के मुख्य बाजार में खरीदारी के इरादे से पांच कंदील पहुंची. किराया देने के बाद पास की गली स्थित फर्नीचर की दुकान में चली गई. कुछ देर बाद रुपयों भरा बैग न दिखने पर सन्न रह गई. ऑटो में छूटने की आशंका पर तुरंत बाजार की सड़क पर पहुंची। हालांकि तब तक ऑटो चालक जा चुका था. इधर-उधर तलाशने के बाद सिटी पुलिस स्टेशन पहुंची. उधर, ऑटो लेकर आगे बढ़ने पर चालक मांगीलाल मानक सरक ने पिछली सीट पर बैग देखा. रुपयों भरा बैग देखकर तुरंत पांच कंदील पहुंचा. सवारी के नजर न आने पर सरक भी सिटी पुलिस स्टेशन पहुंच गया। मामले की जानकारी थाना प्रभारी अधिकारी उपासे को दी .इसी बीच महिला भी थाने पहुंच गई .रुपयों भरा बैग वापस पाकर मांगीलाल की ईमानदारी की सराहना के साथ ही थाना प्रभारी अधिकारी ने गुलाब पुष्प देकर सम्मान भी किया.इस मौके पर सपोनि श्रीकांत पाटील,हिरालाल बैरागी,मुक्तार मन्सुरी,पंकज खैरमोड,विलास पाटील,भुषण खेडवन आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.