नई दिल्ली ( तेज समाचार प्रतिनिधि ) – विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली द्वारा हितचिनतक अभियान गत 24 नवंबर से प्रारंभ हुआ यह अभियान 8 दिसंबर तक चलेगा .विदित हो कि विश्व हिंदु परिषद में सदस्यता नहीं होती बल्कि हित चिंतक ही होते है .
इस वर्ष सारे भारतवर्ष में 50 लाख हित चिंतक बनाने की योजना है . दिल्ली में भी 2 लाख से भी अधिक बने ऐसी योजना बनी है . विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ता घर घर जा के समाज के सभी वर्गो के बंधुओ व माताओं बहनों को हित चिंतक बना रहे है .
सभी मठ मंदिरो , विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, भक्तो को, RWO, मार्केट एसोसिशन,विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं को, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को व पाकिस्तान से जो हिंदु शरणार्थी आए है उनको भी हित चिंतक बना रहे है . अभी तक लगभग 50 हजार से ऊपर हित चिंतक बन चुके है . केवल 20 रुपए की एक रसीद काटी जाती हैं . प्रत्येक तीन वर्षों में विश्व हिंदु परिषद ऐसे अभियान चलाती है . उपयुक्त जानकारी दिल्ली विश्व हिंदु परिषद के कार्याध्यक्ष श्री वागीश ने दी .