अयोध्या फैसला: हमीरपुर में डीएम-एसपी कन्ट्रोल रूम में कर रहे हर स्थिति की मॉनिटरिंग
अपर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने भी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में डेरा डाला
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से बनायी गयी स्थायी जेल
हमीरपुर ( तेज़ समाचार डेस्क ): अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी कन्ट्रोल रूम से हर स्थिति की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल व पीएसी को भी मुस्तैद किया गया हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य हैं। इधर जिले में थाना प्रभारियों ने अधिकारियों के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुये लगातार क्षेत्र में गश्त तेज कर दी हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमीरपुर नगर में इस्लामियां इण्टर कॉलेज को अस्थायी जेल बनाया गया हैं वहीं मौदहा में नेशनल इण्टर कॉलेज, सरीला में शल्लेश्वर इण्टर कॉलेज व राठ में बीआरबी इण्टर कॉलेज को अस्थायी जेल बनाया गया हैं। जरूरत पडऩे पर अस्थायी जेल को अधिग्रहण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव के साथ मौदहा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा हैं। स्थिति सामान्य हैं। यहां के लोग समझदार हैं। कोतवाल मौदहा विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों के बाहर सुरक्षा बल मुस्तैद हैं और लगातार पुलिस बल भ्रमण कर रहा हैं। लोगों से सौहार्द बनाये रखने की अपील भी की जा चुकी हैं।
अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीएम
हमीरपुर के जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने अयोध्या मामले में आखिरी फैसले को लेकर आम जनता से अपील की हैं कि देश हित में सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझे और उसका निर्वहन भी करें। उन्होंने कहा कि फैसले के बाद लोग सोशल मीडिया का उपयोग सोच समझकर करें। ऐसा कोई भी मैसेज पोस्ट या शेयर न करें, जिससे किसी भी पक्ष की भावनायें आहत होती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी के उकसाने में न आये। कोई भी अपरिचित या संदिग्ध व्यक्ति इस तरह के कार्य करें तो उसका खंडन करें और जिला पुलिस और प्रशासन को तुरंत सूचित करें। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिये कई टीमें निगरानी में लगी हैं। आम लोगों की सुरक्षा के लिये प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। उन्होंने कड़ी हिदायत देते कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।