पुणे (तेज समाचार डेस्क) पिता की डांट से नाराज बारह वर्षीय बच्चे द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना मंगलवार की शाम को भोसरी में घटी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले बच्चे का नाम यश मुलिक (कासारवाड़ी) है. यश की मां को कुछ सालों पहले निधन हो गया था. यश तथा उसके पिता कासारवाड़ी में में रहते थे. यश के पिता एक कंपनी में काम करते हैं. यश स्कूल नहीं जाता था और दिन भर खेलता रहता था. यश को उसके पिता पाकेट मनी दिया करते थे. इन्हीं पैसों के लिए मंगलवार को उनके बीच विवाद हुआ. इसके बाद उसके पिता काम पर चले गए. यश घर पर अकेला था, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भोसरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.