हॉन्ग कोंग: बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का गुरुपूर्णिमा महोत्सव जोर-शोर से हांगकांग श्रद्धालुओं द्वारा मनाया गया जिसके अन्तर्गत मौजूदा वक्त के परम संत सतगुरू उमाकान्त जी महाराज के वचनों के अनुसार प्राकृतिक पेड-पौधे एंव जड़ी-बूटियों के महत्व हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है यह जीवन में आने वाली बीमारीयो से हमारी रक्षा करेगा | इसलिए हांगकांग में रह रहे श्रदालुओं ने
एक अनोखी ऐतिहासिक शुरुआत की जिसके अन्तर्गत हांगकांग में रह रहे समस्त अप्रवासी भारतीयो के घर-घर में तुलसी के पौधे के वितरण की श्रृंखला की शुरूआत की गई जिसमे हर पौधे के साथ परमपूज्य उमाकान्त जी महाराज का सन्देश सम्पूर्ण विश्व के लिए शाकाहारी सदाचारी एवं नशामुक्ति का यह सन्देश जन-जन तक पहुंचाने के अभियान की शुरुआत की गई जिसमें लोगों को आने वाली बीमारीयों से बचाया जा सके साथ ही गरीब असहाय लोगों को भोजन सामग्री भी सत्संगी प्रेमियों द्वारा बांटी गई ,हांगकांग में इस श्रृंखला की शुरूआत में सहयोग सोहन गोयंका , विनय शर्मा,अजीत खेरपुरी, रमेश सावरर्थिया, ललित पटेल, राकेश शर्मा, शीला समतानी, अश्वनी अरोडा, विनोद शर्मा, राकेश पुरोहित, संजय नागरकर, अनिल खटोड एंव सम्पूर्ण हांगकांग संगत द्वारा आयोजित की गई ।