पुणे (तेज समाचार डेस्क). दुष्कर्म की शिकार अस्पताल में इलाज करा रही तीन वर्ष की बच्ची को लेकर उसके माता-पिता फरार होने की घटना सामने आयी है. सोमवार को कालेवाड़ी में घटी इस घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार कालेवाड़ी निवासी एक तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद उसके माता-पिता उसे रविवार की रात वाईसीएम अस्पताल लाए थे. यहां से बच्ची को पुणे के ससून अस्पताल भेजा गया. लेकिन सुबह करीब 5 बजे बच्ची के माता-पिता बच्ची को अस्पताल से लेकर फरार हो गए. इसके साथ ही इन लोगों द्वारा लिखाया गया पता भी गलत निकला. वाकड़ पुलिस बच्ची के साथ माता-पिता की तलाश कर रही है.