सातारा (तेज समाचार डेस्क). महाबलेश्वर में घूमने आये पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई दोनों की मौत पर जाकर ख़त्म हुई. गुस्से में पागल पति ने पहले पत्नी का गला काटा फिर खुद भी अपनी जान दे दी. मृत दंपति की पहचान अनिल शिंदे और सीमा शिंदे के रूप में हुई है. दोनों पुणे के विश्रांतवाड़ी में रहते थे.
पुलिस के अनुसार अनिल और सीमा अपने बेटे आदित्य के साथ दो दिनों के लिए महाबलेश्वर गए थे. बुधवार रात को घूमने के बाद होटल लौटते ही दोनों का किसी बात पर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल ने अपने बेटे आदित्य की मौजूदगी में सीमा का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद अनिल ने अपना भी गला काट कर आत्महत्या कर ली.
अपने माता-पिता को इस हालत में देखकर आदित्य सन्न रह गया. वह किसी तरह कमरे से बाहर निकला और होटल स्टाफ को घटना की जानकारी दी. हालांकि, जब तक कोई कुछ कर पता ज्यादा खून बहने के चलते दोनों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाशों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा. पति-पत्नी के इस झगड़े में उनका बेटा अनाथ हो गया है.