मुंबई (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र महिला व बाल विकास विभाग की ओर से शुरू बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत निकाली गई संदेश रैली का गोवंडी में आंगनवाड़ी सेविकाओं, मददनीस, पर्यवेक्षकों एवं स्थानीय रहिवासियों ने जोरदार स्वागत किया. गोवंडी प्रकल्प स्तर पर नगरसेवक, वार्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में लेजिम, ढोल, तासे के साथ निकली इस रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस समय बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे से क्षेत्र गूंज उठा. इस दौरान पथनाट्य के माध्यम से नवजात बच्चियों का स्वागत करने एवं वृक्षारोपण करने का संदेश दिया गया. कांग्रेस नेता सत्तार खान ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग आज भी बेटे-बेटियों में भेदभाव करते है. जबकि कलड़कियां हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर ली हैं. ट्रेन चलाने से लेकर विमान उड़ा रही हैं. इसलिए बच्चियों का स्वागत करना चाहिए. बाल विकास प्रकल्प अधिकारी जी. वी. देवरे के मार्गदर्शन में प्रकल्प की मुख्यसेविका शुभद्रा पाथरे, सोनाली कामेरकर, संचिता म्हात्रे, कविता बोहाडे, अदिती मुद्राले ने इस संदेश रैली को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की. विभाग के कार्यकर्ताओं का अच्छा प्रतिसाद मिला.