साक्री कृषि उपज मंडी सभापति तथा कांग्रेस जिला सचिव ने छोड़ी पार्टी
धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि) :पर्यटन तथा राज्य शिष्टाचार मंत्री तथा शिंदखेड़ा के विधायक जयकुमार रावल के नेतृत्व में साक्री कृषि उपज मंडी के सभापति पोपट राव सोनवणे ने उनके सैकड़ों समर्थक समेत कांग्रेस पार्टी को छोड़कर पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.उनके कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को जोरदार धक्का लगा है.
यह भी पड़े : इतिहास के पन्नो से – वे पन्द्रह दिन…. 1 August, 1947
इतिहास के पन्नो से – वे पन्द्रह दिन : 2 August 1947
इतिहास के पन्नो से – वे पन्द्रह दिन 3 August 1947
शनिवार को कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता तथा जिला सर चिटनीस पोपट राव सोनवणे ने कांग्रेस को राम राम कर बीजीपी का दामन थाम लिया है उनके कांग्रेस छोड़ने से शिंदखेड़ा में कांग्रेस पार्टी एक तरह से खत्म होने के कगार पर पहुंच गई इस तरह की प्रतिक्रिया मंत्री रावल ने व्यक्त की है. मंत्री रावल ने समारोह पूर्वक कांग्रेस के सरचिटणीस सोनवणे को बीजीपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराके स्वागत किया है।