धूलिया (वाहिद काकर ): विधानसभा बजट से ठीक पहले भाजपा की ओर से शिवसेना की आघाडी सरकार की घेराबंदी के लिए आंदोलन की शुरुआत कर दी है। जानकारों के अनुसार ठाकरे सरकार के खिलाफ किसी भी तरह का आंदोलन करने से भाजपा बचती रही है, लेकिन अब बजट के नजदीक आते ही ठाकरे सरकार की नाकामियों को लेकर भाजपा ने सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है। मंगलवार को बीजीपी ने शिवसेना के विरुद्ध दगा बाज आंदोलन किया है.
लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था, कर्ज माफी समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा ने को प्रदेश भर में फसवणूक आंदोलन कर रही है। भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने एकत्रित होने के बाद अब भाजपा अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में अपर तहसीलदार कार्यालय के सामने बलिराजा बैल के साथ महा विकास आघाडी सरकार का निषेध किया है । भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार को उसकी वादा खिलाफी के प्रति हम बार-बार आगाह कर रहे हैं।लेकिन सरकार महाराष्ट्र के किसानों को परेशान करने से बाज नहीं आ रही है। कई बार सरकार से किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी जैसे वादों पर अमल करने का आग्रह किया, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी।
भाजपा का कहना है कि प्रदेश के नागरिकों की उपेक्षा भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। बीजेपी का कहना है कि प्रदेश सरकार किसानों का सात बारह कोरा करने का लाभ किसानों को नहीं दे रही है। आरोप है कि ठाकरे सरकार विकास कार्यों की पुरानी योजनाओं को प्रदेश में रोक कर रही है, महाविकास आघाडी सरकार ने किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी का ऐलान किया था तथा अतिवृष्टि के कारण हुए फसलों के नुकसान की भरपाई में २५ हजार रुपये हेक्टर और फलबाग हेतु ५० हजार रुपये हेक्टर मदद देने की घोषणा की थी. प्रत्यक्ष रूप से अभी तक किसानों को इस मापदंड के अनुसार सहायता देने का वादा सरकार भूल गई.कर्ज माफी के नाम पर सबको फंसाया जा रहा है. प्रदेश में महिलाओं को साथ उत्पीड़न के मामले में बढ़ोतरी इस कारण जनता में सरकार के बारे में नाराजगी बढ़ रही है.इस तरह का ज्ञापन बीजीपी महानगर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने तहसीलदार को सौपे ज्ञापन में कहा है इस दौरान हिरामण गवली महापौर चंद्रकांत सोनार विजय पाचरपूरकर प्रदीप कर्पे भिकन वराडे सुनील बेसाने यशवंत येवले कल्याणी अंपलकर जयश्री अहिराव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।