पुणे (तेज समाचार डेस्क). अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग भांजी से दुष्कर्म करने के बाद मामा ने पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. अपने सुसाइड नोट में मामा ने आत्महत्या के लिए किसी को दोष न देने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार करीब आठ दिन पूर्व 13 वर्षीय बच्ची जब अपने घर में पढ़ाई कर रही थी, तब उसे अकेली पाकर उसके 39 वर्षीय मामा ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म के बाद मामा ने यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. लेकिन दो दिन पूर्व लड़की ने यह घटना अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद मामा के खिलाफ चाकण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद मामा ने पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पहले लिखे सुसाइड नोट में कहा गया है कि आत्महत्या के लिए किसी को दोषी न माना जाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.