नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). जब से देश की कमान भाजपा के हाथ आयी है, देश में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. हालांकि विपक्ष इस परिवर्तन को अस्वीकार कर भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए नितनए प्रयास कर रही है. विपक्ष दावा भी कर रहा है कि वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की देश की सत्ता में वापसी किसी भी कीमत पर नहीं होगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपरोक्ष रूप से भाजपा की सरकार को देश के भविष्य और सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है. डोभाल ने गुरुवार को कहा कि देश को अगले 10 साल तक मजबूत, स्थिर और निर्णय लेने वाली सरकार की जरूरत है. मजबूत सरकार हमारे राष्ट्रीय, राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक उद्देश्यों को हासिल करने के लिए जरूरी है. कमजोर गठबंधन भारत के लिए खराब साबित होगा.
– अब सॉफ्ट पावर की भूमिका में नहीं होगा भारत
डोभाल ने कहा कि भारत अगले कुछ सालों तक सॉफ्ट पावर बनकर नहीं रह सकता. देश को कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे. अगर हमें शक्तिशाली बनना है तो हमारी अर्थव्यवस्था भी मजबूत होनी चाहिए. हमें वैश्विक प्रतिद्वंदी बनना पड़ेगा. इसके लिए हमें तकनीकी तौर पर आगे बढ़ना होगा. डिफेंस के सभी उपकरण के साथ 100 फीसदी तकनीक भी मिलना चाहिए. यही नई सरकार की नीति है.
– निजी कंपनियों के कंधों पर दार-ओ-मदार
डोभाल ने कहा कि हमें देखना चाहिए कि किस तरह से चीन की अलीबाबा कंपनी बड़ी बनी. चीन की सरकार उसे किस तरह से समर्थन देती है. हम चाहते हैं कि भारत की निजी क्षेत्र की कंपनियां भी भारतीय रणनीतिक हित में काम करें. देश के प्रशासनिक तंत्र के बारे में उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं, बल्कि उनके द्वारा बनाए गए कानूनों के दायरे में काम करते हैं. इसलिए नियम बहुत महत्वपूर्ण हैं.