नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – भारतीय स्रोतों से खाद्य और पेय जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से ढाका स्थित भारत-बांग्लादेश चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईबीसीसीआई) इंडसफूड-II में खाद्य और पेय क्षेत्र के खरीददारों के विशाल समूह के साथ भाग लेगा.
भारत व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) के अध्यक्ष अशोक सेठी के साथ परिचर्चा के पश्चात आईबीसीसीआई अध्यक्ष तथा बांग्लादेश व्यापार और उद्योग परिसंघ के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल मतलुब अहमद ने ढाका के मोहाखली स्थित नितोलभवन में यह घोषणा की. टीपीसीआई सार्क देशों से अधिक से अधिक खरीददारों को आकर्षित करने के लिए कार्य कर रहा है ताकि उन्हें भारत से अपनी खाद्य व पेय जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिल सके.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार बांग्लादेश द्वारा भारत से खरीदी जाने वाली कुछ प्रमुख वस्तुएं फल, मसाले, कृषि उत्पाद, सूखे फल, मिठाइयां तथा सरसों व सोया तेल है. बांग्लादेश पहले से ही पूर्वोत्तर राज्यों के साथ व्यापार कर रहा है.
इंडसफूड-II के तहत बांग्लादेश के खरीददारों को पूर्वोत्तर राज्यों के नए निर्यातकों से मुलाकात होने की उम्मीद है. इनमें पूर्वोत्तर राज्यों के बागवानी विभाग भी शामिल है. टीपीसीआई को आशा है कि दिल्ली (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा में 14-15 जनवरी, 2019 को आयोजित होने वाले विश्व खाद्य सुपर मार्केट इंडसफूड-II में 50 देशों के 600 वैश्विक खरीददार और 350 से ज्यादा भारतीय निर्यातक व उत्पादक भाग लेंगे.
2018 में आयोजित इंडसफूड-I में 43 देशों के अग्रणी आयातकों तथा 320 भारतीय निर्यातकों ने भाग लिया था. अनुमान है कि इस दौरान 650 मिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था. अंतरराष्ट्रीय क्रेताओं तथा खाद्य व पेय उद्योग की 12 श्रेणियों से संबंधित भारतीय विक्रेताओं को बी2बी संवाद का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ था. खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) तथा रूस परिसंघ के स्वतंत्र देश (सीआईएस) के कुछ बड़े खरीददारों ने इंडसफूड-II में शामिल होने की सहमति दी है. इन बड़े खरीददारों में सुपर मार्केट चेन के खरीददार भी शामिल हैं.