भीमा कोरेगांव : BJP ने साधा कांग्रेस पर निशाना
नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने शुक्रवार को कहा कि माओवादी समर्थकों के बारे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारत की जीत है। इस फैसले के बाद कांग्रेस के रुख की भी निंदा है। ये सबको पता है कि भीमा कोरेगांव केस में जिस गौतम नवलखा का नाम सामने आया है उसके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किस तरह से खड़े हैं।ये वही गौतम नवलखा हैं जो कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग करते हैं। वो ये नहीं मानते हैं कि कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब तो ये साफ है कि माओवादी समर्थक न केवल भारत में गृहयुद्ध छेडऩा चाहते थे। बल्कि पीएम मोदी का मारे जाने की साजिश में शामिल थे।सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ये भी साफ है कि महाराष्ट्र पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही थी। सबूतों के आधार पर ही माओवादी समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था। ये बात अलग है कि अदालत के फैसले से वरावरा राव के एक रिश्तेदार ने ऐतराज जताया।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अदालत के फैसले से निराशा हुई है। अब सवाल है कि वरवरा राव के रिश्तेदार की मांग क्या थी। दरअसल माओवादी समर्थक चाहते हैं कि इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ही करे। इसके साथ इस मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस की जगह एसआईटी से जांच कराने की मांग की। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी जांच एजेंसी निर्धारित करने की मांग नहीं कर सकता है। इसके साथ ही प्रथम दृष्टया जो साक्ष्य हैं उससे आप लोगों के माओवादियों के साथ संपर्क होने के संकेत नजर आ रहे हैं।