भोपाल (तेज समाचार डेस्क): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में झेालाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 42 तथाकथित डाक्टरों की दुकानें (क्लीनिक) सील कर नोटिस जारी किए गए हैं।
जांच में सामने आया कि कुछ झोलाछाप डॉक्टरों तो बिना डिग्री और स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के दुकानों व क्लीनिक का संचालन कर रहे थे तो कुछ के पास होम्योपैथी और आयुर्वेद की डिग्री तो थी, लेकिन वे उनकी दवाईयां देने के बजाय, एलोपैथी की दवाईयां लिखकर मरीजों का इलाज करते मिले।अपर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि जिन 42 दुकानों को सील किया गया है, उनके डॉक्टरों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं तथा उन्हें क्लीनिक खोलने की स्वास्थ्य विभाग की अनुमति तथा डॉक्टर की पड़ाई संबंधी दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। यदि वे दस्तावेज पेश नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।