भोपाल क्राइम ब्रांच ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 11 पुरुष एवं 9 महिलाएं गिरफ्तार
भोपाल (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट को बेनकाब करते हुऐ 11 पुरुष एवं 9 महिलाओं को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी शैलेन्द्र चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बताया कि भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि दानिश कुंज कोलार रोड में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। मुखबिर द्वारा बताये गये सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित कर कोलार थाना क्षेत्र स्थित दानिश कुंज में दबिश देकर इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी चौहान का कहना है कि पकड़ाए गए आरोपियों की पहचान रोहित वर्मा पिता आनंद वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी बैतूल, सुव्रत विश्वास पिता स्वधन विश्वास उम्र 24 वर्ष निवासी शाहपुरा, विकल्प दीक्षित पिता अरविंद दीक्षित उम्र 24 वर्ष निवासी कोलार, निशांत माहुले पिता गोविंद प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी एमएलबी स्कूल के पीछे भोपाल, अर्जुन पटेल पिता राजू पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी कोलार, फिरोज अहमद पिता मुवीन अहमद उम्र 24 वर्ष निवासी नरेला, शशांक अग्रवाल पिता कैलाशचंद्र निवासी सिवनी, दीपक शर्मा पिता विष्णु प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी गुलमोहर भोपाल, कल्लन सिंह पिता गंगाराम कुशवाह उम्र 26 वर्ष निवासी रोहित नगर, मोहम्मद नवेद पिता मोहम्मद नसीम उम्र 27 वर्ष निवासी न्यू मार्केट भोपाल, मकबूल अली पिता मकसूद अली उम्र 29 वर्ष निवासी बरखेड़ी भोपाल, डॉली, पिंकी, सन्नो, रीता, बबीता, निम्मो, बिब्मो, जोया और हनी (महिलाओं के परिवर्तित नाम) के रूप में हुई है।
एसपी चौहान का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह थोड़े ही समय में ज़्यादा पैसा कमाने के लिए इस धंधे को चला रहे थे। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में अन्य कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।