भोपाल: शाम 5 बजे से बदल जायेगी ट्रैफिक व्यवस्था, ये रास्ते रहेंगे बंद
भोपाल (तेज समाचार डेस्क): राजधानी भोपाल में सोमवार को यातायात व्यवस्था बदली हुई रहेगी| शाम 5 बजे से शहर में सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी| शहर में अलग अलग स्थानों पर रावण दहन होगा, इसके पूर्व चल समारोह निकाला जाएगा। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को परिवर्तित करने का निर्णय लिया है| शाम 5 बजे से शहर मे किसी भी प्रकार का भारी वाहन खजूरी बायपास मुबारकपुर चौराहा, नया बायपास लांबाखेडा, सुखी सेवनिया बायपास, पटेल नगर, भानपुर, करौंद चौराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, जिंसी चौराहा, हबीबगंज नाका, सूरज नगर, मिसरौद 11 मील से शहर में प्रवेष नहीं कर सकेंगे। दशहरा चल समारोह बाके बिहारी मंदिर (मारवाडी रोड) से आरंभ होकर चिंतामन चौराहा, यूनानी शफाखाना, सुल्तानिया रोड, चौकीचौक, घोडा नक्काष, बस स्टैण्ड, छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला होते हुए छोला दशहरा मैदान में समाप्त होगा|
इन प्रमुख स्थानों पर होगा रावण दहन
दशहरा पर्व के अवसर पर शहर के प्रमुख स्थान-छोला रोड, टी.टी.नगर, विठ्ठल मार्केट, बी.एच.ई.एल, एम.व्ही.एम कालेज ग्राउण्ड, शाहपुरा दशहरा मैदान, अशोका गार्डन, कोलार दशहरा मैदान, जम्बूरी दशहरा मैदान, बैरागढ दशहरा मैदान, खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान पर रावण दहन का आयोजन होगा।
-
रुट डाइवर्ट, ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
चल समारोह के दौरान जब जुलूस बस स्टैण्ड पर आएगा तो भोपाल टाकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, से सभी प्रकार के वाहन बस स्टैण्ड की ओर नही आ सकेंगें।
-
जुलूस के छोला रोड में प्रवेष करने पर जो वाहन छोला दशहरा मैदान जाना चाहते है। वे वैकल्पिक मार्ग काजी कैम्प, डी.आई.जी बंगला होते हुए करौंद रेल्वे क्रॉसिंग से छोला दषहरा मैदान जा सकते है।
-
छोला दशहरा मैदान पर वाहन पार्किग हेतु छोला मैदान पर स्टैडियम के पास व्यवस्था की गई है।
-
अरेरा कालोनी विठठल मार्केट में रावण दहन के समय राजीव गॉधी चौराहा तथा रविशकर तिराहे के मध्य सायं 18ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ती तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। जो वंदेंमातरम् तिराहा अथवा 10 नंबर मार्केट होकर भोजपुर क्लब की तरफ से आवा-गमन कर सकेंगे। जो लोग रावण दहन देखने कार्यक्रम में जाना चाहते है उनके वाहन मेट्रो प्लाजा के पास सुभाष स्कूल ग्राउण्ड तथा रवि शंकर कम्यूनिटी हॉल के पास एवं बॉसखेडी के पास पार्क किये जाएगें।
-
शाहपुरा रावण दहन शैतान सिंह तिराहा पर किया जावेगा जिसके लिए मनीषा मार्केट, भरत नगर त्रिलंगा एवं न्यूकैंपियन से ट्रॉफिक सायं 18ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक उक्त तिराहे की ओर नही आने दिया जाएगा।
-
एम.व्ही.एम.कालेज ग्राउण्ड पर रावण दहन के दौरान सायं 18ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ती तक रोषनपुरा से लिली टाकीज की ओर जाने वाला ट्रॉफिक गॉधी पार्क से मॅछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू होकर लिली टाकीज की ओर जा सकेगा तथा लिली टाकीज से रोशनपुरा चौराहा की ओर जाने वाला ट्रॉफिक कंट्रोल रूम तिराहे से पुरानी जेल, वल्लभ भवन रोटरी, लिंक रोड नंबर 01 होते हुए या कोर्ट चौराहा से दाहिने तरफ मंत्रालय के सामने पत्रकार चौराहा होते हुए मालवीय नगर से रोशनपुरा की ओर आवागमन कर सकेंगे।