भुसावल ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – बेंगलुरु से नईदिल्ली जा रही कर्नाटका एक्सप्रेस में से देसी शराब की बोतलों को जब्त करने की कारवाही की गई. गुरूवार शाम लगभग 5.30 बजे जब कर्नाटका एक्सप्रेस भुसावल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब राज्य उत्पादन शुल्क व रेलवे सुरक्षा बल के जवानो ने इस कारवाही को अंजाम दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार देसी दारु की बोतलों से भऋ लगभग 10-12 बोरियां जब्त की गई. समाचार लिखने तक कारवाही जारी थी .

