सोनीपत ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – बिजली का नाम सुनते ही शरीर में अजीब सी हलचल पैदा हो जाती है. अगर गलती से किसी को बिजली का झटका लग जाए तो वह कुछ देर के लिए सुन्न रह जाते हैं. लेकिन एक युवक को बिजली का कोई भी असर नहीं होता है. वह 11 हजार वोल्ट बिजली का झटका भी खा सकता है. वह बिजली के साथ खेलता है. नंगी तारों से गर्म हो रहे पानी में हाँथ डाले रहता है. इतना ही नहीं बिजली की नंगी तारों को जीभ से भी छूता है.
हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले 19 साल के दीपक जांगडा को बिजली से बिल्कुल डर नहीं लगता . बल्कि उसे ऐसा करने में मजा आता है. शायद भगवान ने उसे कोई ऐसी ताकत दी है जिससे वो बिजली की सप्लाई के दौरान किसी तरह का विद्युत तार पकड़ लेता है. लेकिन उसे किसी तरह का कोई करंट नहीं लगता हैं. उसके कारनामे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं. अपने इस कारनामें की वजह से वह जगह जगह पर काफी प्रसिद्ध हो गया है.
विदित हो कि एक इसांन को 2700 वोल्ट का झटका लगने से उसकी मौंत हो जाती है. वहीं दीपक पर 11 हजार वोल्ट का झटका भी बेअसर र्है. दीपक का कहना है कि उसके शरीर पर अब तक कई तरह के प्रयोग किए जा चुके है. लगभग तीन साल पहले वह घर में अपना हिटर ठीक रहा था और उसने अपने सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम कर रखे थे लेकिन उसको करंट नहीं लगा. दीपक ने बताया कि एक दिन उसने गलती से नंगी तारों को छू लिया लेकिन मुझें बिल्कूल भी झटका नहीं लगा. तब मुझे मालूम हूआ कि मेरे शरीर पर बिजली के झटकों का कोई असर नहीं होता है.
दीपक के अनुसार वह अभी तक 11 हजार वोल्ट का झटका खा चुका है पर उसपर इसका कोई असर नहीं हुआ. दीपक ने बताया कि ये हूनर उसे भगवान द्धारा दिया गया और वह इसे खोना नहीं चाहता. दीपक के शरीर मे ऐसा क्या है जो उस पर बिजली के झटके बेअसर है , यह सबके लिए उत्सुकता का विषय बना हुआ है.