जामनेर: पेड से टकरायी बाइक 2 युवको कि मृत्यू
जामनेर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):तहसिल क्षेत्र के फत्तेपुर के निकट हुए सडक दुर्घटना मे बाइक सवार 2 युवाओ को अपनी जान से हाथ धोना पडा है . सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबीक रवीवार दोपहर ग्राम किन्होला तहसिल मोताला जिला बुलढाना निवासी तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उपजिला अस्पताल मे भर्ती अपने किसी रीश्तेदार का हालचाल पुछने जामनेर आए थे . जिसके बाद वापसी कि यात्रा के लिए बाइक पर सवार होकर रवाना हो चुके इन तीनो का वाहन फत्तेपुर के निकट एक पेड पर जा टकराया जिसमे तीनो मे से दो युवको कि मौत हो गयी .
राहगिरो और ग्रामीनो ने तत्काल तीनो को जामनेर उपजिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहा डाक्टरो ने गंभिर घायल 2 युवको को मृत घोषित किया . अस्पताल कि महिला कर्मीयो द्वारा दि गयी जानकारी नूसार रजिस्टर मे दर्ज नामो मे मृतको कि पहचान स्वप्नील वैराले , सचिन सातव दोनो कि उम्र 20 इस तरह हुयी है वहि तिसरे युवक के बारे मे रजिस्टर मे कोई जिक्र नहि था . मामले को लेकर पुलिस ने जांच आरंभ कर दि है .