तेज समाचार डेस्क
पूरे एक साल तक कोरोना महामारी के परेशान होने के बाद अब देश में कोरोना का असर होता दिखाई दे रहा है. कोरोना से मुक्ति का इंतजार कर रहे देश के नागरिकों पर अब एक और संकट मंडराता दिखाई दे रहा है. वह है बर्ड फ्लू. देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का असर बढ़ता जा रहा है. देशभर में 10 दिन में 4.84 लाख 775 पक्षियों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में बर्ड फ्लू से 3000 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और केरल में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी. बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है, जो राज्यों के साथ संपर्क में रहेगा.
केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा प्रवासी पक्षियों की वजह से भारत में बर्ड फ्लू फैला है. सबसे ज्यादा केस उन्हीं इलाकों में आ रहे हैं, जहां प्रवासी पक्षी आते हैं.
– मध्य प्रदेश में दक्षिणी राज्यों से पोल्ट्री कारोबार पर रोक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए बुधवार को आपात मीटिंग बुलाई. उन्होंने जिला स्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए. बैठक में फैसला लिया गया कि दक्षिण भारत के कुछ राज्यों से कुछ दिनों के लिए पोल्ट्री का कारोबार रोक दिया जाए.
प्रदेश के 10 जिलों में 400 कौवे मर चुके हैं. इंदौर में मरे 155 कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. 23 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच मंदसौर में 100, आगर मालवा में 112 और खरगोन में 13 कौवों की मौत हो गई. प्रदेश में पहली बार 29 दिसंबर को बर्ड फ्लू का पता चला था.
– कौवों के सैंपल में फ्लू मिला
मंदसौर एनिमल हसबैन्ड्री डिपार्टमेंट के अधिकारी डॉ. मनीष इंगोल का कहना है कि 4 कौवों के सैंपल में फ्लू कंफर्म हुआ है. संक्रमण वाले इलाके के 1 किमी के दायरे में मेडिकल टीम जांच करेगी.
– राजस्थान के 4 जिलों में बर्ड फ्लू कंफर्म
झालावाड़ के बाद जयपुर, कोटा और बारां में भी मंगलवार को बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 246 और कौवों की मौत हुई. अब तक कुल 717 कौवों की जान जा चुकी है. कोटा की रामगंजमंडी में 212 मुर्गियां मृत मिलीं. जांच के लिए कुल 110 सैंपल भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (निशाद) भेजे जा चुके हैं. इनमें से 40 की रिपोर्ट आई, जिनमें 25 पॉजिटिव हैं. जोधपुर के सभी 15 सैंपल निगेटिव आए हैं. राज्य में पहली बार 31 दिसंबर को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई.
– हिमाचल में प्रवासी पक्षियों में मिले वायरस
पौंग बांध झील अभयारण्य में मारे गए बार हेडेड गूज और दूसरे पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जालंधर, पालमपुर लैब के बाद अब भोपाल से मिली रिपोर्ट में भी एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा पाया गया है. हिमाचल में पक्षियों के मरने का पहला मामला 28 दिसंबर को सामने आया था. राज्य में अब तक 3000 प्रवासी पक्षी मारे जा चुके हैं. प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी करने के साथ ही स्थिति पर काबू पाने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है. कांगड़ा के चार उपमंडलों में मछली, मुर्गे और अंडों की बिक्री को बैन कर दिया है.
– केरल में राज्य आपदा घोषित
केरल के अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में बर्ड फ्लू के मामले आए हैं. सरकार ने इसे राज्य आपदा घोषित कर दिया है. हाई अलर्ट भी जारी किया है. संक्रमण रोकने के लिए कोट्टायम जिले में प्रशासन ने प्रभावित इलाकों के आस-पास 10 हजार 500 पक्षियों को मारने के आदेश दिए हैं. प्रदेश में बर्ड फ्लू से 12 हजार बतखें मर चुकी हैं. जिन इलाकों में बर्ड फ्लू के केस आए हैं, वहां 40 हजार पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए हैं. सरकार ने पोल्ट्री से जुड़े उन किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है, जिनके पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. 2 महीने से ज्यादा उम्र वाले पक्षियों के लिए 200-200 रुपए और एक महीने से कम उम्र वाले पक्षियों के लिए 100-100 रुपए दिए जाएंगे.
– गुजरात में भी 53 से अधिक पक्षी मृत, लेकिन बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं
जूनागढ़ में एक बांध के पास सोमवार को 53 पक्षी मरे हुए मिले थे. हालांकि, सरकार बर्ड फ्लू फैलने से इनकार कर रही है. सरकार का कहना है कि दो पक्षियों की ऑटोप्सी रिपोर्ट में जहर से मौत होने की बात सामने आई है.
– हरियाणा में 4 लाख से ज्यादा मुर्गियों की मौत
पंचकूला के बरवाला इलाके के 20 पॉल्ट्री फार्म में 4 लाख से ज्यादा मुर्गियां मरने की बात पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने मानी है. अब एडवाइजरी भी जारी की गई है. जांच के लिए सैंपल जालंधर भेजे गए हैं, रिपोर्ट का इंतजार है. अगर बर्ड फ्लू की बात सामने आती है, तो देश में इस बीमारी से मरने वाले पक्षियों की संख्या 4.84 लाख से ऊपर पहुंच जाएगी. सरकार ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जिन इलाकों में बीमारी नहीं है, वहां पॉल्ट्री प्रोडक्ट्स पकाकर खाए जा सकते हैं.
– दिल्ली सरकार ने जारी किया अलर्ट
कई राज्यों में पक्षियों की बर्ड फ्लू से मौत के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार भी अलर्ट पर है. केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के बाद दिल्ली सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाते हुए निर्देश जारी किए हैं. पक्षियों की मौत का कोई भी मामला सामने आने पर तुरंत स्टेट नोडल पशुपालन विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया है.
– सांस लेने में समस्या प्रमुख लक्षण
बर्ड फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं, जैसे सांस लेने में समस्या, उल्टी होने का एहसास, बुखार, नाक बहना, मांसपेशियों, पेट के निचले हिस्से और सिर में दर्द रहना. इंसानों में यह बीमारी मुर्गियों और संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से होती है. इसका वायरस (एवियन इन्फ्लूएंजा) इंसानों में आंख, नाक और मुंह के जरिए फैलता है. यह वायरस काफी खतरनाक होता है और इंसानों की जान तक ले सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि इंसान में इस वायरस से निमोनिया होता है तो, वह खतरनाक हो जाता है. सीनियर प्रोफेसर (मेडिसिन) डॉ. रमन शर्मा के मुताबिक इसका इलाज भी है. स्वाइन फ्लू में दी जाने वाली दवा इस पर भी काम करती है. लोगों को ज्यादा डरने की जरूरत नहीं.