– बिर्ला हॉस्पिटल, सिटी केयर, स्टार मल्टीस्पेशलिटी और डीवाई पाटिल हॉस्पिटल के नाम शामिल
पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). कोविड के नाम पर बिना लक्षण वाले मरीजों को एडमिट रखने, मरीजों से मनमाने बिल वसूलने, कोविड मरीजों से लिये जानेवाले बिलों में गैर अनुज्ञेय बातों के लिए बिल निर्धारण करने जैसे कई अनियमितताओं के लिए पिंपरी चिंचवड़ शहर के तीन नामी गिरामी हॉस्पिटलों को नोटिस जारी की गई है. यह नोटिस प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स रिजर्व है या नहीं, उनके इलाज में सरकार के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इलाज के बिल वसूली में मनमानी तो नहीं की जा रही? आदि मुद्दों को जांचने और नियंत्रण रखने के लिए सरकार द्वारा गठित समिति ने जारी की है.
– मेडिकल क्षेत्र में मची खलबली
जिन हॉस्पिटलों को नोटिस जारी की गई है उनमें चिंचवड स्थित आदित्य बिर्ला मेमोरियल हॉस्पिटल, पिंपरी स्थित डॉ. डी. वाई. पाटील हॉस्पिटल, सिटी केअर हॉस्पिटल और आकुर्डी स्थित स्टार मल्टिस्पेशालिटी हॉस्पिटलों का समावेश है. इन हॉस्पिटलों के प्रमुखों को प्राइवेट हॉस्पिटलों के बिलों की जांच के लिए गठित समिति के प्रमुख तथा आयकर विभाग के सह आयुक्त एन. अशोक बाबू ने जारी की है. इसमें संबंधितों को सरकारी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर दंडात्मक कार्रवाई क्यों न की जाय? इसका आठ दिन के भीतर जवाब देने के आदेश दिए गए हैं. इन नोटिसों से पिंपरी चिंचवड़ के मेडिकल क्षेत्र में खलबली मच गई है.
– बेखौफ हो कर उड़ाई जा रही थी नियमों की धज्जियां
कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते मनपा अस्पतालों के बेड्स कम पड़ने लगे. इसे ध्यान में लेकर सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटलों को बेड्स रिजर्व रखने के आदेश दिए. पिंपरी चिंचवड़ के 25 से 30 प्राइवेट हॉस्पिटलों ने इसकी तैयारी दर्शाई. इसके बाद राज्य सरकार ने इन हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स रिजर्व है या नहीं, यहां सरकार के निर्देशों की अमलबाजी हो रही है या नहीं, बिलों की वसूली में मनमानी तो नहीं की जा रही? आदि जांचने और प्राइवेट हॉस्पिटलों पर नियंत्रण रखने के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय में एक अलग कक्ष शुरू किया गया.
– मरीजों की आर्थिक प्रताड़ना
गत कुछ दिनों से प्राइवेट हॉस्पिटलों में मरीजों को आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, ऐसी शिकायतें नागरिकों, जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है. इन शिकायतों की जांच करने के लिए संभागीय आयुक्त ने एक समिति का गठन किया.आयकर विभाग के एन.अशोक बाबू समिति का नेतृत्व कर रहे हैं.
– मनमाने तरीके से हो रही थी वसूली
इस समिति ने पिंपरी चिंचवड़ शहर में आदित्य बिर्ला मेमोरियल हॉस्पिटल, डॉ. डी. वाई. पाटील हॉस्पिटल, सिटी केयर हॉस्पिटल और स्टार मल्टि स्पेशालिटी हॉस्पिटल का मुआयना क़िया. सरकार के निर्णयानुसार कोरोना मरीजों से पीपीई किट के अलावा चार हजार, साढ़े सात हजार और नौ हजार रुपये ऐसे तीन दरों से इलाज खर्च लिया जाना जरूरी है. मगर इन हॉस्पिटलों में मनमाने तरीके से बिल वसूले जा रहे हैं.
– मरीजों की संख्या में भी झोल
केंद्र सरकार ने कोरोना के सौम्य या बिना लक्षण वाले मरीजों को एडमिट न करने के निर्देश दिए हैं. इसका उल्लंघन भी इन हॉस्पिटलों में पाया गया. कोरोना के नाम पर जबरन एडमिट किया जा रहा है. पीपीई किट और कुल मरीजों की संख्या का तालमेल नहीं बैठ रहा है. सभी मरीजों के बिलों की पुनर्गणना कर ज्यादा वसूले गए बिल संबंधितों को लौटाने के आदेश इन हॉस्पिटलों को दिए गए हैं. एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने का आदेश दिया गया है.