धुलिया /नंदूरबार (तेज समाचार प्रतिनिधि). नंदूरबार विधानसभा चुनाव क्षेत्र की 4 सीटों में से 2 सीटें भाजपा ओर 2 सीटें कांग्रेस के खाते में आई है. यहां शहादा-तलोदा में भाजपा के राजेश पाडवी विजयी रहे, जबकि नंदूरबार से भाजपा के ही विजय गावित ने जीत हासिल की. इसके अलावा अक्कलकुंवा धडगांव की सीट पर कांग्रेस के के. सी. पाडवी ने कब्जा कर लिया है. साथ ही नवापुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शिरीष नाईक ने जीत हासिल की है.
– शहादा-तलोदा : भाजपा, शिवसेना, आरपीआई गठबंधन के उम्मीदवार राजेश पाडवी ने नंदूरबार जिले की शहादा-तलोदा निर्वाचन क्षेत्र से 7,987 वोटों से जीत दर्ज की. पाडवी मुंबई से पुलिस निरीक्षक के पद से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरे थे.जीता. नंदूरबार जिले के शहादा-तलोदा निर्वाचन क्षेत्र से, कांग्रेस के एड. पद्माकर वलवी के खिलाफ बीजीपी के राजेश पाडवी ने चुनाव लड़ा. पाडवी को 94 हजार 918 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री, एड. पद्माकर वलवी को 86 हजार 931वोट मिले; माकपा के जयसिंह माली को 4 हजार 59 और निर्दलीय उम्मीदवार जेलसिंह पोवरा को 21 हजार 821 वोट मिले.
नंदूरबार : नंदूरबार से बीजेपी के विजयकुमार गावीत ने 70 हजार 396 वोटों से कांग्रेस के विजयी उदेसिंग पाडवी को पराजित किया है. पाडवी को 51209 और डॉ. विजयकुमार गावित को 121605 वोट मिले हैं.
– अक्कलकुवा धडगांव : अक्कलकुवा धडगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना के आमशा फुलजी पाडवी को 75772 वोट मिले, जबकि एड. के. सी. पाडवी को 76956 वोट मिले. इस प्रकार पाडवी ने शिवसेना के पाडवी को 1184 वोटों से पराजित करते हुए विजय हासिल की.
नंदूरबार ज़िले में दो स्थानों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. इस निर्वाचन क्षेत्र में नंदूरबार की सांसद हीना गावित तथा नंदूरबार के विधायक विजय कुमार गावित का जादू आदिवासी समुदाय पर नहीं चल सका और उनके परिवार के सदस्यों को हार का मुंह देखना पड़ा है.
– नवापुर : नवापुर निर्वाचन क्षेत्र में विजय कुमार गावित के भाई निर्दलीय उम्मीदवार शरद गावित को कांग्रेस उम्मीदवार शिरीष नाईक ने 11335 मतों से हरा दिया. विजयी हुए शरद गावित को 63317 मत प्राप्त हुए वही पर भाजपा के भरत गावित तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 58579 वोटों पर संतोष करना पड़ा है. कांग्रेस के शिरीष कुमार नाईक 74 हजार 652 वोट हासिल हुए और नवापुर से विजेता घोषित किया गया है.
नंदूरबार ज़िले के परिणाम
01. अक्कलकुवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
कांग्रेस : के. सी. पाडवी – 82770
शिवसेना : आमश्या पाडवी – 80674
02. शहादा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
भाजपा : राजेश पाडवी – 94931
कांग्रेस : पद्माकर वलवी- 86940
03. नंदूरबार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
भाजपा : डॉ. विजयकुमार गावित – 121605
कांग्रेस – उदेसिंग पाडवी – 51219
04. नवापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
भाजपा : भरत गावित- 58579
अपक्ष : शरद गावित – 63317
कांग्रेस : शिरिषकुमार नाईक -74652